Beautiful Skin Affirmations Hindi 



Affirmations: 

Use and repeat this affirmations daily. If you have any problem and any damage to your skin you can heal yourself and you can heal your skin without any medicines and without anything apply on your face. 

        you can heal your face and heal your body skin by using these affirmations daily. Repeat this affirmations by fully pure heart. You can use these Affirmations for 30 days and get results. 




Beautiful Skin Affirmations Hindi- Daily Affirmations
Beautiful Skin Affirmations Hindi- Daily Affirmations









1. मेरी स्किन बहुत खूबसूरत और Smooth है।


2. मेरी स्किन पॉजिटिव ऊर्जा से भरपूर है।


3. मेरा चेहरा बिल्कुल साफ और Smooth है ।


4. मेरी खूबसूरती मेरी स्किन में है ।


5. मैं अपनी स्किन से बहुत प्यार करता हूं।


6. मेरी स्किन बिल्कुल नेचुरल हो रही है।


7. मैं अपनी स्किन को हमेशा साफ सुथरा और मुलायम रखता हूं।


8. मेरी स्किन universe में से पॉजिटिव एनर्जी को Absorb करती है।


9. मेरी स्किन बहुत Glowing और Attractive है।


10. जब मैं अपनी स्किन को टच करता हूं तो मैं पॉजिटिव फील करता हूं।


11. मेरी स्किन पॉजिटिव वाइब्रेशंस पैदा करती है।


12. मेरी स्किन सबसे अच्छी है ।


13. मैं अपनी खूबसूरत स्किन के लिए बहुत धन्यवाद करता हूं।


14. मेरी स्किन प्यार, मोहब्बत, अट्रैक्शन और खूबसूरती का स्रोत है।


15. मेरी स्किन हाई फ्रिकवेंसी पैदा करती है।


16. मेरी स्किन मेरे आत्मविश्वास को इंप्रूव करती है।


17. प्यार, खुशी, खूबसूरती मेरी स्किन की ओर आकर्षित होते हैं।


18. समय के साथ साथ मेरी स्किन में बी पॉजिटिव चेंज आ रहे हैं।


19. मेरी स्किन संपूर्ण हो रही है।


20. मेरी स्किन Germs और bacteria से मुक्त हैं।


21. मेरी स्किन में बहुत ज्यादा एनर्जी है।


Read Also: Positive vibration Affirmations


22. मैं अपनी खूबसूरत स्किन के लिए परमेश्वर का धन्यवाद करता हूं।


23. मैं उस हर एक चीज का धन्यवाद करता हूं जो मेरी स्किन के लिए बेहतर है।


24. मेरी स्किन Natural, pure, clear और Glowing है।


25. मेरी स्किन proteins, vitamins, minerals और पोषक तत्वों से भरपूर है।


How to Use: 


आप इन Affirmations को हर रोज अपनी स्किन को बेहतर बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपकी स्किन खराब हो चुकी है तो आप इन Affirmations का यूज करके उसको ठीक कर सकती हैं और इन्हें लगभग 30 दिन इस्तेमाल करके अपनी जिंदगी में चमत्कार देखें धन्यवाद।। 


If we missing anything and if you have any questions you can comment us below.








Previous Post Next Post