Challenge Motivation - How to take Challenge (Hindi)


  • How to take Challenge:

Challenge, एक ऐसा चैलेंज जो आपकी जिंदगी को बदल दे ऐसा चैलेंज जो आपके रोज के कामों को बदल दे। क्या होता है चैलेंज, आखिर क्या होता है चैलेंज, आप कौन सा चैलेंज ले सकते हैं जिससे आप खुद अपने आप को बदल सकते हैं। ध्यान से सुनना कि मेरी बात कि आप को कोई नहीं बदल सकता जब तक आप खुद अपने आप को नहीं बदल लेते।



Challenge Motivation Hindi - Powerful Motivation
Challenge Motivation - Muscular body Wallpaper
Image: wallpaperflare.com



          
           चैलेंज होता है अपनी प्रॉब्लम्स को 🎯 target करना, अपनी प्रॉब्लम्स से भागना नहीं बल्कि उनको फाड़ देना, चैलेंज होता है अपनी आदतों को बदलना जिस आदत को आप बदलना चाहते हैं जो आपको बर्बाद कर रही है अगर आप उस आदत को बदलने के लिए अपना माइंड सेट इस कदर बना लेते हो कि मैं अब इसको छोड़ रहा हूं तो आप अवश्य ही छोड़ सकते हैं। चैलेंज का मतलब है अपनी Destination को बदलना नहीं बल्कि अपने तरीकों को बदलना।

         आखिरकार चैलेंज होता है अपने पुराने Mindset को चेंज करना कि मैं यह छोड़कर कुछ नया कर सकता हूं मैं सब कुछ कर सकता हूं मैं अब सब कुछ कर रहा हूं।


  • Power of Challenge:


एक चैलेंज में इतनी ताकत होती है इतनी एलर्जी होती है कि वह आपकी लाइफ बदलने की ताकत रखता है। लेकिन अब बात आती है कि वह माइंडसेट क्रिएट कैसे करें, जो हम चैलेंज को एक्सेप्ट कर सकें। हो सकता है कि आप अपनी जिंदगी से दुखी होंगे आप प्रॉब्लम्स में होंगे आप परेशान होंगे उन कामों को करके, जो आप करते हो इसीलिए ही आप यहां पर आए हो इसीलिए ही आप यह पढ़ रहे हो और मुझे पूरा यकीन है कि आप आगे बताए गए बातों को फॉलो करेंगे और अपनी जिंदगी को जरूर बदलेंगे हो सकता है कि आप दुखी हो परेशान हो, बस यही वक्त है उस चुनौती को स्वीकार करने का आपको उन कामों को सोने के लिए एक माइंड सेट तैयार करना है आपको बोलना पड़ेगा कि मैं इन आदतों को छोड़ने के लिए तैयार हूं।


        आपको अपने आपको Affirmations के रूप में बोलना पड़ेगा, कि मैं कुछ भी कर सकता हूं जैसे आपके मन की प्रोग्रामिंग होती है वैसे ही आपके ब्रेन में Neuro-Patterns होते हैं। और वैसे ही आपकी आदतें बनती है लेकिन जब आप उस गंदी आदतों से दुखी हो जाते हैं तो उसको सोने के लिए एक पॉजिटिव एनर्जी एक पॉजिटिव पावर आपके अंदर होनी चाहिए तब आप अपने माइंड को बदल सकते हैं। जब आप अपने माइंड को बोलोगे और माइंड के पुराने Neuro-Patterns टूट कर नए क्रिएट होंगे जो किसी ने नहीं बल्कि आपने Devolop किए हैं।


Challenge Motivation Hindi, God Motivation Powerful Motivation, Affirmations Hindi Positive Energy,
Challenge Motivation - Gym Wallpaper


  • How to Find Problem:


आप अपनी प्रॉब्लम्स को बहुत आसानी से ढूंढ सकते हैं जैसे किसी भी काम में आपको प्रॉब्लम आ रही है या आप जो काम करना चाहते हैं उसमें कोई चीज बाधा डाल रही है तो वह चीज आपके लिए प्रॉब्लम है जैसे Masturbation करना, शरीर में कमी आ जाना, पढ़ाई में ध्यान न लगना, जॉब में ध्यान लगना, बिजनेस खराब हो जाना, आलस आ जाना। मतलब कि आप में वह एनर्जी एक्टिवेट होनी चाहिए जो आपको हमेशा बनाए रखेगी, और आप लाख मुश्किलों को चीरते हुए अपने चैलेंज को कंप्लीट कर पाएंगे। कहने का मतलब यही है कि अपने आप से वादा करना कि मैं इसको छोड़ चुका हूं, इस काम को छोड़ चुका हूं, तो बस छूट चुका हूं इसके अलावा और कुछ नहीं।


  •  Solution of Problems:


बस बात है कि आप कुछ करना चाहते हैं तभी आप कोई चैलेंज ले सकते हैं आपका कोई Goal होना चाहिए जो की आपको अपने गोल के अलावा कुछ और नजर नहीं आना चाहिए और उस गोल को पूरा करने के लिए आपकी जिंदगी में आपके रास्तों में जितनी भी मुश्किलें आएंगी आप उनसे जीतेंगे और अपनी मंजिल तक जरूर पहुंचेंगे। आप रोज Affirmations पढ़ सकते हैं जो आपको हमारे आर्टिकल्स में मिल जाएंगे


Read this Also: Positive Affirmations Motivation


      बस आखिर में यही है कि अगर आप कुछ नया सीखना चाहते हैं बुरा छोड़कर अच्छा सीखना चाहते हैं, चैलेंज एक्सेप्ट करने के बाद आपको बहुत प्रॉब्लम्स तो आएंगी लेकिन आपने प्रॉब्लम्स पर ध्यान नहीं देना प्रॉब्लम के Solution पर ध्यान देना है। आपको उसके बाद जो Result मिलेगा उसको करें वह कितना बढ़िया होगा आपके लिए। किसी भी प्रॉब्लम से डरना नहीं जाना बल्कि उस प्रॉब्लम को Solve करना है। 


          यह याद रखें कि कोई प्रॉब्लम आपको बर्बाद करने नहीं बल्कि आपको एक मौका देने के लिए आती है, ताकि जो आपकी ताकत है आप उसको पहचान सके अपनी वैल्यू को पता कर सके इसलिए चेंज को एक्सेप्ट करो और कर लो अपने मन को और सारी दुनिया को अपनी मुट्ठी मे‌ं।

     उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपको बहुत पसंद आया होगा अगर आपको यह पसंद आया है आज तो हमारी और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए सर्च करें। और अपनी जिंदगी को सफल करें हमारा एकमात्र मोटिव यही है कि आप हमेशा अपनी जिंदगी में मोटिवेशन को प्राप्त करें परमेश्वर के नजदीक जाएं और अपनी जिंदगी को परमेश्वर को दे सके ताकि परमेश्वर आपकी जिंदगी में चमत्कार कर सके। और आप अपने मुंह से और अपने दिल से और अपने मन से हमेशा हमेशा के लिए परमेश्वर की महिमा हमेशा करते रहे। 


  • परमेश्वर को हमेशा याद रखें:


     हमें पता है कि हमें एक मजबूत चुनौती ही हमारी प्रॉब्लम में से हमको निकाल सकती है इसलिए अपने Comfort zone से अपने बंधनों से आजाद हो। और परमेश्वर के हुकुमो अनुसार चलें जो परमेश्वर ने आपके लिए बनाए हैं और अपनी जिंदगी में सफलता प्राप्त करें। परमेश्वर की आज्ञाओं को हमेशा याद रखें और यह भी याद रखें कि परमेश्वर सब कुछ कर सकता है सब कुछ उसके हाथ में है और आप अपनी जिंदगी उसके नाम लगा दें 

      धन्यवाद || धन्यवाद परमेश्वर आपको आशित दे।। 

( If anything missing here and if if you have any query and questions you can comment as below)











Previous Post Next Post