How to Be Genius - Hindi



       एक परफेक्ट इंसान की तरह कैसे सोचें और अपने मन को कैसे बदलें ताकि जो आप चाहते हो वह आप कर सके। कोई भी बड़ा काम करने के लिए हमें सबसे पहले अपने मन को अपने अधीन करना सबसे ज्यादा जरूरी है ताकि यह हमको कभी धोखा ना दे सके और जब हमारा मन हमारे कंट्रोल में आ जाएगा तो जो कुछ हम कहेंगे वह यह करेगा।

How to Be Genius - Change your Mind Hindi
Powerful Spiritual Motivation- Genius Hindi






        

एक Perfect इंसान का मन: 


आपके मन में रोज कितने ही विचार आते हैं विज्ञान के मुताबिक लगभग 60000 से भी ज्यादा पर आपने कभी यह जानने की कोशिश की है कि आपके विचार किस तरह के हैं। मतलब आपके विचार पॉजिटिव है या नेगेटिव जो आप सारा दिन सोचते हो जो आप सारा दिन करते हो उनका आपको कोई फायदा होने वाला है या सिर्फ टाइमपास के लिए या व्यर्थ के कामों के लिए आप समय की बर्बादी कर रहे हैं।
               
               आज मैं आपसे यही बात करूंगा कि सूचना है तो आखिर सूचना कैसी है और क्या सोचे। ताकि हम भी एक परफेक्ट इंसान की तरह बढ़िया सोच सकें। यह तो जाहिर सी बात है कि हम कभी भी परफेक्ट नहीं बन सकते लेकिन हम अपने आप को इंप्रूव जरूर कर सकते हैं वही हम अब करेंगे। कोई भी इंसान परफेक्ट नहीं होता उसके अंदर कोई न कोई खामियां तो होती ही है। बस कुछ लोग उन्हें अपनी खामियों को, अपनी गलतियों को, अपनी कमजोरी समझ लेते हैं और अपने आप को भी कमजोर समझ लेते हैं और चुप करके हाथों पर हाथ धर कर बैठ जाते है। 


एक संपूर्ण माइंड सेट:



हमको यह तो मालूम ही है कि हमारे मन में जो विचार आते हैं वह दो प्रकार के होते हैं। एक पॉजिटिव और एक नेगेटिव लेकिन यह 2 तरह के विचार आखिर बनते कैसे हैं। मतलब इनकी स्टार्टिंग कहां से होती है। और क्यों कोई नेगेटिव और क्यों कोई पॉजिटिव विचार हमारे मन में बनता कैसे है और आखिर आता कैसी है।

          जहां से वह विचार बनते हैं पॉजिटिव हो या नेगेटिव हो वह है आपका मन। आपका मन ही है जहां पर दो प्रकार के विचार बनते हैं पॉजिटिव या नेगेटिव। वह आपका मन ही है जो ऐसे विचारों को निकालता है और उनकी प्रोसेसिंग आपके मन में होती है मतलब जैसे आपके अंदर पॉजिटिव थिंकिंग और फीलिंग है वैसी ही आपके विचार और वैसे ही आपकी आदतें बनेगी।

          

एक पॉजिटिव मन का निर्माण: 



एक पॉजिटिव सोच एक पॉजिटिव फीलिंग जैसे प्यार, मोहब्बत, रिश्तेदारी, आदर, किसी की मदद करना, खुशी और पॉजिटिविटी। तो ऐसे आपका मन इन विचारों को प्रशस्त करता है और आपको इस तरह के मतलब पॉजिटिव विचार ही देता है आपके मन के अंदर निगेटिव विचार आने का सवाल ही पैदा नहीं होता जब आपके मन में ऐसी पॉजिटिव फिलिंग्स आ जाएं तो। 

        पर लेकिन जब आप शरीर के कामों में उलझे हुए होते हैं मतलब आपको अपनी असली जिंदगी एक आत्मिक जिंदगी के बारे में कुछ भी पता नहीं होता जब आपको अपनी असली वैल्यू नहीं पता होती और आप अपने रोज के शारीरिक कामों में ही उलझे पड़े होते हैं। तब आपका मन सिर्फ नेगेटिविटी से भरा रहता है। आप जो कुछ भी गलत देखते हैं, सुनते हैं, बोलते हैं वैसे ही आपके अंदर फिलिंग्स पैदा होती हैं और वैसे ही आपके विचार पैदा होते हैं। आप उन विचारों से वैसे ही काम करते हैं जो आपने सोचा है और जो आप काम करते हैं वह काम ही आपके कल को परिभाषित करते हैं। 

        मतलब जैसी हमेशा डिप्रैस रहना, अपने काम को ना कर पाना, अपने आप को कमजोर समझना, हमेशा बीमार रहना, गरीबी, गुस्सा, नफरत, लड़ाई झगड़ा,  घमंड करना, दूसरों की मदद ना करना और दूसरों से नफरत करना उनको देखकर उनसे जलना और अपने मन में उनके प्रति कुर्ता और खार पैदा करना कुर्ता। 
         तो इससे आपके मन में सिर्फ इस तरह के विचार ही आते हैं और आपका मन हमेशा आपको नेगेटिव विचार ही देता है और आपके काम भी गलत ही होते हैं।


         

अपने मन को बदलकर और अपने कामों को बदलकर एक संपूर्ण और परफेक्ट इंसान बने: 



लेकिन बड़ी बात है कि यह दोनों तरह के विचार आते कहां से हैं वह आते ही आपके मन की प्रोग्रामिंग से हैं मतलब जैसे आप की परवरिश हुई है जैसे आप किसी चीज को या पर्सन को शुरू से देखते आए हैं अगर उसके प्रति आपके विचार पॉजिटिव हैं तो आपकी उसके साथ फीलिंग बी पॉजिटिव होंगी अगर नहीं तो इसके उलट नेगेटिव होगी।

         बस अब इसके लिए आपको अपने मन पर काम करने की जरूरत है सबसे पहले तो आपको एक पक्का माइंड सेट बनाना पड़ेगा और विल पावर लानी पड़ेगी कि मैं अपने कामों को गलत कामों को सोना चाहता हूं और इस नरक भरी जिंदगी से निकलना चाहता हूं जहां चारों और गंदगी ही गंदगी है।

      यह जो शैतानी गंदगी है यह देखने में तो बहुत सुंदर लगती है आपको शैतान और उसकी आत्माएं बहुत अच्छे-अच्छे तरीकों से आपके सामने यह गंदगी को खूबसूरत तरीकों से पेश करती है लेकिन असल में वह एक नर्क ही है। 


फालतू देखना छोड़ो और अच्छे को प्राप्त करो:



आप जो कुछ लिखते हो और सुनते हो जैसी मूवीज, वेब सीरीज, टीवी सीरियल्स, अश्लील सोंग्स, कोई आपको गलत बोल रहा है, आपके अध्यापक आपके दोस्त आपके रिश्तेदार और उनकी नेगेटिव बातें यह सब उसका ही नतीजा है कि आपका मन नेगेटिविटी से हमेशा भरा रहता है और कोई अच्छी बात उसके अंदर हमेशा के लिए नहीं रहती। 


आप को चुनौती लेनी पड़ेगी: 



इसलिए आपको एक मजबूत चुनौती लेनी पड़ेगी और अपनी उन सभी मुश्किलों को चुनौती दो एक ऐसा मजबूत मत बनाओ और वह काम मत करो जो आपका मन चाहता है क्योंकि उसकी प्रोग्रामिंग खराब हुई है बल्कि वह काम करो जो आप खुद करना चाहते हो जो परमेश्वर आपकी जिंदगी में चाहता है और उसने जो हुकम आपके लिए दिए हैं उसको दिन रात याद करो और उसकी परस्तिष करो। 


अपने कामों में हमेशा परमेश्वर को पहल दो: 




आपको शायद अंदाजा भी नहीं होगा जब आप अपने कामों में जो काम आप शुरू करना चाहते हैं जो शुरू कर चुके हैं अगर उनके लिए आप सबसे पहले परमेश्वर का धन्यवाद करेंगे तो परमेश्वर आपको क्या-क्या दे सकता है आपको शायद अंदाजा भी नहीं हो सकता वह आपके मांगने से पहले ही जानता है कि आपको किस किस चीज की जरूरत है बस अब हमें जरूरत है उससे मांगने की और अब हमें जरूरत है उसके वचनों पर चलने की ताकि हम अपनी जिंदगी को और अपनी जिंदगी के द्वारा दूसरों की जिंदगी को भी बचा सकें और परमेश्वर के राज्य को बढ़ा सकें। 

      यहां पर सिर्फ एक चीज ही है जो हमेशा आपको बल दे सकती है मतलब कि जब भी आप गिरोगे वह हमेशा आपको खुश करेगी आपको उठाएगी जब आप गिरोगे आपको सहारा देगी जब आप तो दोगे आप को मोटिवेट करेगी जब आप नेगेटिव फील करेंगे। 


अपनी जिंदगी को परमेश्वर के नाम लगाओ: 



अपनी जिंदगी यों को परमेश्वर के नाम लगा दो। क्योंकि यहां पर हमारा कुछ भी नहीं है। मतलब की धरती पर हमारा कुछ भी नहीं है जो कुछ भी हमारे पास है हमारा घर, हमारे रिश्तेदार, हमारा धन यह सब उस परमेश्वर का है। हम तो बहुत थोड़े समय के लिए ही यहां पर आए हैं। और हमें एक ना एक दिन चलेगी जाना है तो क्यों ना हम कुछ बड़ा करके और कुछ बड़ी सोच रखें और परमेश्वर के वचनों को अपनी जिंदगी में और दूसरों की जिंदगी में पूरा करवा कर ही जाएं। ताकि जब भी हम परमेश्वर के सामने उपस्थित हो तो परमेश्वर हमको अपने स्वर्ग राज्य के लिए अनुमति दें। 

इसे जरूर पढ़ें: 


मुझे जरूरत है कि आप इसको सिर्फ पड़ेंगे ही नहीं बल्कि अपनी जिंदगी में इसको इस्तेमाल भी करेंगे और अपनी जिंदगी में चमत्कार भी देखेंगे। पर लेकिन आपको अपनी जिंदगी को परमेश्वर को देना पड़ेगा ताकि जो कुछ उसके पास है वह आपको दे सके।

      क्योंकि हमें यह पता ही है कि हमें कुछ पाने के लिए कुछ देना तो पड़ता है इसलिए देखो कि आप जो परमेश्वर से कुछ चाहते हैं उसके बदले देख क्या रहे हैं। परमेश्वर आपका धन दौलत आपकी दुआ आपके रिश्तेदार या आपका घर बाहर नहीं मांगता वह निश्चय आप का संपूर्ण दिल और आपकी संपूर्ण जिंदगी मांगता है। इसलिए अपने आपको परमेश्वर के अधीन करें और उसके स्वर्ग राज्य में जाने के लिए मेहनत करें। 


Read Article Also: चुनौती कैसे लें powerful Hindi motivation challenge



If anything missing here and if you have any query and questions then you can comment us below
         

Previous Post Next Post